त्योंथर क्षेत्र में बढ़ी वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी की सक्रियता, जनता को बता रहे हैं लोकतंत्र में वोट का महत्व

त्योंथर। त्योंथर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा करने के बाद वरिष्ठ पत्रकार श्री मधुकर द्विवेदी ने इलाके में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। आलम यह है कि वे अपनी टीम के साथ निरंतर जनसंपर्क कर रहे हैं और चुनाव मैदान में आने का अपना मकसद बता रहे हैं। यह पूंछे जाने पर कि आप किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे तो उनका जवाब होता है कि मैं एक निष्पक्ष पत्रकार हूं, मेरी अपनी स्वतंत्र विचारधारा है, राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत चिंतन है। मैं किसी भी राजनैतिक दल से जुड़ा हुआ नहीं हूं, अतः मैं किसी पार्टी के पास टिकट की मांग करने नहीं जाऊंगा। हालांकि सभी राजनैतिक दलों एवं उनके शीर्षस्थ लोगों से मेरे संबंध हैं, पारस्परिक सम्मान का भाव है, लेकिन मैं टिकट मांगूंगा त्योंथर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की जनता से। श्री द्विवेदी कहते हैं कि आख़िर लोकतंत्र में जनता ही तो सर्वोपरि होती है, जनता को जनार्दन कहा जाता है, उसका मत अमूल्य होता है, उसी के वोट से तो लोग जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद बनते हैं। वे कहते हैं कि मुझे विधान सभा भेजने का निर्णय त्योंथर क्षेत्र की जनता लेगी। हमारे प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए श्री मधुकर द्विवेदी ने कहा कि हमने सब कुछ क्षेत्र की जागरूक व विवेकशील जनता पर छोड़ दिया है, जनता जो कुछ करेगी, अच्छा ही करेगी।

उल्लेखनीय है कि श्री मधुकर द्विवेदी एक जाने-माने पत्रकार, विचारक एवं चिंतक हैं तथा भोपाल में रहते हुए भी अपनी माटी से जुड़े हुए हैं और हमेशा लोगों के सुख-दुख में शामिल रहते हैं और अब तो उन्होंने त्योंथर क्षेत्र में डेरा ही डाल दिया है। वे जहां भी जाते हैं लोग उनके विचारों को गंभीरता के साथ सुनते हैं। वे देश, समाज, राष्ट्रीयता, नैतिकता, मानवीय मूल्यों तथा राजनीति में शुचिता की बातें करते हैं। श्री मधुकर द्विवेदी न तो किसी राजनेता की आलोचना करते हैं और न किसी राजनैतिक दल की। वे समाज जीवन में प्रेम, सद्भाव, भाईचारा और राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हैं। वे अपनी विनम्रता, सहजता, सदाशयता तथा मृदु व्यवहार से सभी का दिल जीत लेते हैं। जाति-पांति, ऊंच-नीच, गरीब-अमीर, छोटा-बड़ा के भेदभाव से कोसों दूर हैं। उनके सरल स्वभाव, आकर्षक व्यक्तित्व तथा सबको सम्मान देने की शैली से लोग उनसे जुड़ते जा रहे हैं। श्री मधुकर द्विवेदी जी अक्सर कहते हैं कि ‘हम अकेले ही चले थे जानिबे मंजिल मगर, लोग आते गए कारवां बनता गया।’ बहरहाल, स्वच्छ छवि के प्रतिष्ठित पत्रकार व विद्वान व्यक्ति श्री मधुकर द्विवेदी जी का कारवां त्योंथर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है और उनकी लोकप्रियता में दिनोदिन वृद्धि होती जा रही है। (SPM)

यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
फेसबुक से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

आपके सुझाव या शिकायत या ख़बर का स्वागत है, संपर्क करें – 9294525160

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now