चाकघाट। एक तरफ सरकार बुलेट ट्रेन कि रफ़्तार से भूमि पूजन कर रही है तो दूसरी तरफ निर्माण में लगे ठेकेदारों का काम जनता को रास नहीं आ रहा है। आपको बताते चलें राजापुर पुल के पास से बघेड़ी चाकघाट तक बनाई जा रही सड़क गुणवत्ता विहीन है। जानकारी के मुताबिक़ पुरानी सड़क के मलबे को ही समतलीकरण करके उसी के ऊपर डामरीकरण किया गया है। जिससे सरकारी धन के बंदरबांट कि आशंका जताई जा रही है। इस मामले को लेकर अगर गंभीरता और जिम्मेदारी से जाँच हो तो शायद दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। किंतु देखने वाली बात यह है कि मानक विहीन सड़क कितने दिन चलेगी। ( दिनेश द्विवेदी )
यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
फेसबुक से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
आपके सुझाव या शिकायत या ख़बर का स्वागत है, संपर्क करें – 9294525160
Post Views: 294