जिला अदालत, जबलपुर में श्री बागेश्वरधाम सरकार के भक्त भीष्मदेव शर्मा, निवासी जबलपुर ने अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति, महाराष्ट्र के श्याम मानव के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दायर किया है। केस दायर करने वाले शर्मा कृषि विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं और उनकी श्री बागेश्वरधाम और वहां के मठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री में गहरी आस्था है। उन्होंने अधिवक्ता डा. रश्मि पाठक के जरिये मामला दायर कराया है। जिसमें कहा गया है कि श्याम मानव ने निराधार आरोप लगाकर बागेश्वरधाम सरकार के महन्त धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मानहानि की है। लिहाजा, सजा सुनाई जाए व जुर्माना लगाया जाये।
Post Views: 392