अंधत्व निवारण : 10 हजार मोतियाबिन्द रोगियों का किया जायेगा ऑपरेशन

रीवा, मप्र। कलेक्टर मनोज पुष्प ने अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 50 वर्ष की आयु से अधिक व्यक्तियों की आंखों में मोतियाबिन्द हो जाता है मोतियाबिन्द होने पर आंखों से कुछ नहीं दिखता अत: इसका ऑपरेशन कराना आवश्यक होता है। उन्होंने जिला अस्पताल के नेत्र चिकित्सक को निर्देश दिये कि जिले में 50 से अधिक आयु वर्ग के शत-प्रतिशत व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जाय और मोतियाबिन्द वाले रोगियों को चिन्हांकन कर उनका ऑपरेशन कराया जाय। इसे मिशन मोड में किया जाय। कलेक्टर ने कहा कि विकासखण्ड स्तर पर आप्थलमिक असिस्टेंट एवं आशा कार्यकर्ता 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों की स्क्रीनिंग करें। इसके पश्चात खण्ड स्तर पर स्क्रीनिंग की जाय।

  • अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अन्तर्गत 10 हजार मोतियाबिन्द रोगियों का किया जायेगा ऑपरेशन

उन्होंने कहा कि नेत्र रोगियों के आपरेशन के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि इस वर्ष के अंधत्व निवारण कार्यक्रम के लक्ष्य की शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की जाय। बैठक में बताया गया कि संजय गांधी अस्पताल, जिला अस्पताल, चित्रकूट के सद्गुरू सेवा ट्रस्ट द्वारा मोतियाबिन्द का आपरेशन किया जाता है। कलेक्टर ने कहा कि दो माह के अंदर 10 हजार मोतियाबिन्द रोगियों का आपरेशन करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखेड़े एवं नेत्र चिकित्सक तथा अधिकारी उपस्थित थे।

यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
फेसबुक से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

आपके सुझाव और शिकायत का स्वागत है, खबर देने या विज्ञापन के लिए संपर्क करें – +91 9294525160

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now