आनंद उत्सव 14 से 28 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा

रीवा, मप्र। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े ने बताया कि ग्राम पंचायत क्लस्टर स्तर पर 14 जनवरी से 28 जनवरी तक आनंद उत्सव आयोजित किया जायेगा। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि समस्त 820 ग्राम पंचायतों में 3 ग्राम पंचायतों का माडल क्लस्टर बनाकर आनंद उत्सव आयोजित किया जाय।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने निर्देश दिये कि क्लस्टर ग्राम पंचायतों में मुख्य रूप से स्थानीय तौर पर प्रचलित परंपरागत खेल जैसे कबड्डी, खो-खो, बोरा रेस, रस्सा कसी, चेयर रेस चम्मच दौड़, नीबू दौड़, जलेबी दौड़ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक संगीत, नृत्य, गायन, भजन कीर्तन, नाटक कार्यक्रम आयोजित किया जाय। उपरोक्त आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाय। कार्यक्रम की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी की जाय।

यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
फेसबुक से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

आपके सुझाव और शिकायत का स्वागत है, खबर देने या विज्ञापन के लिए संपर्क करें – +91 9294525160

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now