सेल्समैन गजेंद्र सिंह की दबंगई आई सामने पहले महिला से की अभद्रता फिर हाँथा पाई पर उतर आये
त्योंथर, रीवा। त्योंथर से इस वक़्त की बड़ी ख़बर कुठिला से आ रही है जहाँ आज तक़रीबन तीन से चार बजे के बीच ग्राम पंचायत कुठिला में संचालित सेवा सहकारी समिति गंगतीरा में महिला से मारपीट की गई है। सेल्समैन गजेंद्र सिंह (कल्लू) एवं उनके सहयोगियों द्वारा एक बुजुर्ग महिला के साथ पहले अभद्रता फिर मारपीट की गई। पीड़िता की माने तो खाद्यान्न काटने का ना तो कोई समय तय किया जाता है और ना ही कोई दिन। और जब खाद्यान्न की भीड़ एकत्रित हो जाती है तो गजेंद्र सिंह (कल्लू) एवं उनके सहयोगियों द्वारा अभद्रता एवं ग़लत शब्दों का प्रयोग किया जाता है।
बताया जा रहा है सेल्समैन गजेंद्र सिंह पहले भी कई बार अपनी दबंगई दिखा कर गरीबों का राशन डकार चुके हैं। कुछ लोगों द्वारा बताया गया की सेल्समैन द्वारा कभी भी सीधे मुँह बात नहीं की जाती उल्टा माँ – बहन की गालियां दी जाती हैं। गरीबों पर अपनी ऊँची पहुँच और परिवार की धौंस दिखाते हैं। जिसकी वजह से आसपास के लोग शिकायत करने से डरते हैं। इसी क्रम में जब आज महिला हितग्राही ने अन्न वितरण को लेकर पर्ची सम्बन्धी कुछ सवाल पूंछे तो सेल्समैन अपनी दबंगई पर उतर आये और बुजुर्ग महिला से पहले अभद्रता की फिर अपने पाले लोगों के साथ मिलकर मारपीट की।
एक नज़र
जानकरी के अनुसार जब शासकीय उचित मूल्य की दुकान ग्राम गंगतीरा मैं चलाई जा रही थी तो वहां भी गजेंद्र सिंह उर्फ कल्लू का बर्ताव विवादास्पद रहता था। जिसकी वजह से गजेंद्र सिंह द्वारा एसडीएम कार्यालय में अपना जुगाड़ लगाकर सेवा सहकारी समिति गंगतीरा की सरकारी दुकान को अपने घर परिवार के पास कुठिला में स्थानांतरित करवा लिया गया था। आपको बता दूँ कुठिला में पहले से ही सहकारी समिति कुठिला की दुकान मौजूद है। अब अगर दुरी की बात करें तो गंगतीरा से कुठिला की दूरी तक़रीबन दो किलोमीटर के आसपास है। ऐसे में दूसरे गांव से आने वाले हितग्राही या तो सेल्समैन की मनमानी का शिकार होते हैं या फिर बात न मानने पर मारपीट के।
त्योंथर तहसील क्षेत्र में पहले से ही समिति में अवैध रूप से भर्ती किये गए सेल्समैनों को लेकर मामला ठंडा भी नहीं हुआ है कि दूसरी तरफ महिला से मारपीट और बदसलूकी का वीडियो वायरल होना एक बार फिर सेवा सहकारी समिति कि कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने लगा है।
- अनूप कुमार गोस्वामी
यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
फेसबुक से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
आपके सुझाव और शिकायत का स्वागत है, खबर देने या विज्ञापन के लिए संपर्क करें – +91 9294525160
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें