रक्तदान शिविर : महाविद्यालयों में 29 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ

रीवा, मप्र। कलेक्टर एवं प्रेसीडेण्ट मनोज पुष्प के निर्देशन में एवं चेयरमैन रेडक्रॉस डॉ. सज्जन सिंह के मार्गदर्शन में युवा रेडक्रॉस के साप्ताहिक कार्यक्रम का शुभारंभ शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय, में रक्तदान शिविर के आयोजन के साथ हुआ।

शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा 10 यूनिट रक्तदान किया गया। जबकि कन्या महाविद्यालय में छात्राओं द्वारा 19 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में रक्तदाओं को उत्साहित करते हुये रेडक्रॉस के सचिव डॉ. विनोद कुमार श्रीवास्तव, ए.के. खान वाइस चेयरमैन, पूर्व सचिव डॉ. एस. के. श्रीवास्तव, संजय शुक्ला,  अशोक कुमार श्रीवास्तव. मेडिकल कॉलेज डॉ. राकेश धनकर ने छात्र-छात्राओं को रक्तदान के महत्त्व एवं जागरूकता पर प्रकाश डालते हुये कहा कि रक्त देने से किसी प्रकार की कमजोरी नही होती न ही ब्लड प्रेसर की बीमारी होती है, शिविर में रक्तदान करने वाले समस्त रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।

यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
फेसबुक से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

आपके सुझाव और शिकायत का स्वागत है, खबर देने या विज्ञापन के लिए संपर्क करें – +91 9294525160

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now