प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इंदौर में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल होने के बाद प्रवासी भारतीय दिवस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। पहली बार आयोजित अपनी तरह की इस डिजिटल प्रदर्शनी की थीम “आजादी का अमृत महोत्सव – भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासी भारतीयों का योगदान” है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि इस डिजिटल प्रदर्शनी में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासी भारतीयों के योगदान को डिजिटली बखूबी दर्शाया गया है।

इस अवसर पर गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली, सुरीनाम के राष्ट्रपति श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now