मध्यप्रदेश के रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गढ़ी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ी में छात्र को परीक्षा से महज इसलिए वंचित कर दिया गया क्यूंकि छात्र लघुशंका करने गया था।
त्योंथर रीवा, मप्र। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ी में बच्चों का भविष्य अंधकार में, क्यूंकि बच्चों को सही दिशा दिखाने वाले शिक्षक ही बच्चों को अंधकार की ओर धकेल रहे हैं। ताजा मामला रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ी का है। जहां कक्षा नवमी में पढ़ने वाले छात्र को जब लघुशंका लगी तो पहले परीक्षा हाल में परीक्षा ले रहे शिक्षक ने छुट्टी नहीं दी जब छात्र से बर्दाश्त नहीं हुआ तो छात्र जबरन पेशाब करने चला गया। छात्र जब वापस परीक्षा हाल में पहुंचा तो उससे उसकी कॉपी छीन ली गई। दोबारा छात्र परीक्षा हाल परीक्षा के लिए गया तो उसे स्कूल से ही बाहर भगा दिया गया। मामले ने तूल पकड़ा तो छात्र के परिजन इस बात को लेकर विद्यालय पहुंचे तो कोई ठोस वजह नहीं दिखी। जानकारी के मुताबिक प्रिंसिपल द्वारा छात्र को तू तकार कहकर बोला जा रहा था , जिससे यह साबित होता है कि शिक्षा के मंदिर में छात्रों को ज्ञान के बदले दुत्कार दिया जा रहा है।
कक्षा नौवीं के छात्र ने रोते बिलखते हुए मीडिया से अपनी पीड़ा बयां की है। छात्र के द्वारा बताया कि मुझे परीक्षा हाल में ही परीक्षा देने के दौरान तेजी से बाथरूम लगा और मैंने सर से छुट्टी मांगा तो मुझे छुट्टी नहीं दी गई। जब कुछ देर बाद मुझसे रहा नहीं गया तो मैं बाथरूम करने चला गया और जब लौट के आया तो पीटीआई सर ने हमारी कॉपी ले ली और हमें दोबारा कापी नहीं दिया और इस बात का विरोध मेरे द्वारा प्रिंसिपल सर से किया गया तो उन्होंने भी मुझे स्कूल से बाहर भगा दिया।
यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
आपके सुझाव और शिकायत का स्वागत है, खबर देने या विज्ञापन के लिए संपर्क करें – +91 9294525160
मामले से जुड़े वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें –