सोहागी खरीदी केंद्र में बेंची गई धान का नहीं हुआ भुगतान, मामला सीएम हेल्पलाइन में दर्ज

त्योंथर, मप्र। धान उपार्जन सीधा किसानों को लाभ पहुँचाने के लिए शुरू करवाया गया था ताकि अन्नदाता अपनी अगली खेती -बाड़ी पर ध्यान दे सके। लेकिन ताज़ा मामला जनपद त्योंथर अंतर्गत सेवा सहकारी समिति सोहागी का है, जहाँ कुछ किसानों द्वारा 13/12/2022 को बेंची गई धान का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है। इस समस्या को लेकर जब किसान, समिति प्रबंधक और प्रभारी से मिलने पहुंचे तो उनके द्वारा भी बेतुका जवाब देकर कहा गया अगले महीने आएगा।
जबकि अनाज खरीदी पावती पर स्पष्ट लिखा है , ” इस रसीद के अनुसार खरीदी गई अनाज की मात्रा का स्वीकृति पत्रक जारी होने के 7 दिन के भीतर आपके बैंक खाते में भुगतान की राशि भेज दी जाएगी। कृपया अपना बैंक खाता और IFSC कोड की जाँच कर लेवे। “

काफी मशक्कत के बाद भी जब किसानों को उनके द्वारा बेंची गई धान के भुगतान की जानकारी नहीं मिल पाई तो सीधा सीएम हेल्पलाइन का सहारा लिया। लेकिन अभी तक उस शिकायत पर कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली है।

प्रशासन के दावों पर किसानों का दर्द भारी
किसान एक तो आवारा पशुओं से परेशान है जिसकी वजह से अपने खेतों को वो एक पल के लिए भी नहीं छोड़ सकता है, ऐसे में अपनी ही फसल के भुगतान के लिए दर – दर भटकने का समय कहाँ से निकाल पायेगा ?
आख़िर समुचित व्यवस्था के बावजूद भी वो कौन लोग हैं जिन्हे अन्नदाता का ये कष्ट दिखाई नहीं देता है ?

सवाल खेत में नंगे पांव चल रहे किसानों का है, इसलिए जरा ध्यान दीजिये क्यूंकि अभी – अभी जो चाय – नाश्ता आया है , ” वो भी किसानों की ही देन है “

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now