1550 बकायेदारों के विरुद्ध की गई विद्युत विच्छेदन की करवाई, बकायादारों के बैंक खाते भी हो सकते हैं सीज़

त्योंथर विद्युत् संभाग जिला रीवा के सभी वितरण केन्द्र में विद्युत कुल 1550 बकायेदारों के विरुद्ध की गई विद्युत विच्छेदन की करवाई, उपभोक्ताओं में मचा हड़कंप

त्योंथर, रीवा। त्योंथर विद्युत संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी विद्युत वितरण केंद्र, त्यौंथर, चाकघाट, कटरा मे कनिष्ठ अभियंता संजय गुप्ता, सहायक अभियंता त्योथर उमेंद्र सिंह ,जवा अतरैला कनिष्ठ अभियंता उमेश द्विवेदी , सहायक अभियंता अभिनिष पांडे, लाल गांव कनिष्ठ अभियन्ता सदानंद तिवारी, रायपुर सनौरी कनिष्ठ अभियंता पुष्पेंद्र कुशवाहा, के द्वारा टीम गठित कर निरंतर बकाया राशि वाले विद्युत उपभोक्ताओं से संघन संपर्क कर विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही लगातार की जा रही है। जिससे विद्युत उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है। जिन वितरण ट्रांसफार्मरों मै 100% बिल बकाया है उनको लगातार बंद करने की कार्यवाही की जा रही है। डिफॉलटर के विरुद्ध की जा रही हैं कुर्की की कार्रवाई।

अस्थाई विद्युत कनेक्शन लेकर ही खेतों में बिजली का उपयोग करें, बकाया बिल का भुगतान तत्काल करें – डी ई सुशील यादव

असुविधा से बचने के लिए विद्युत विभाग त्यौंथर के कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार यादव ने क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि जिनका बिजली का बिल का भुगतान लंबित है, कृपया जमा करवाने का कष्ट करें अन्यथा विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही के उपरांत कनेक्शन जोड़े पाए जाने पर नियमानुसार विद्युत चोरी का प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कनेक्शन काटने जोड़ने का चार्ज आगामी बिजली बिल में जोड़ दिया जाएगा। बिजली का बिल का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से तत्काल जमा करवाएं और नियम अनुसार विधिवत कनेक्शन लेकर ही विद्युत का उपयोग करें।

खेतों में अस्थाई विद्युत कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें विजिलेंस एवं विद्युत विभाग की टीम के द्वारा निरंतर चेकिंग की जा रही है । अवैध पाए जाने के वालों के विरुद्ध कनेक्शन विच्छेदन एवं तार पंप स्टार्टर जब्ती, केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now