कलेक्टर ने दिखाया अपना पॉवर : रिश्वतखोर बाबू को शिखाया सबक़

trap

नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक बाबू को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की विशेष पुलिस स्थापना इकाई ने गिरफ्तार किया है।यह कार्रवाई वाट्सएस पर वायरल होते ही कलेक्टर ने तत्काल निलंबित करने का आदेश भी जारी कर दिया।

लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया जावद एसडीएम कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 कारूलाल खैर ने आवेदक मोहम्मद हारुन नील घर ग्राम उमर सिंगोली द्वारा आवेदन पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन संभाग अनिल विश्वकर्मा को देकर बताया कि ग्राम अथवाखुर्द तहसील सिंगोली की संयुक्त स्वामित्व की 20 बीघा भूमि मेरे भाई अल्ताफ हुसैन और उसकी पत्नी द्वारा ₹9,00,000 में सौदा कर दिया है। इस संबंध में मैंने एसडीएम कार्यालय जावद मैं शिकायत की तो वहां के बाबू कारूलाल खैर क्रेता और विक्रेता को नोटिस जारी करने और मेरी शिकायत पर कार्यवाही करने के लिए ₹30,000 की मांग कर रहे हैं। शिकायत पर से उक्त मांग को वेरीफाई कराया गया।

23 दिसंबर को एसडीएम कार्यालय जावद के सहायक ग्रेड 3 कारूलाल खैर को ₹30,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ मौके पर पकड़ा गया। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now