फिर दबोची गई अवैध नशे की खेप

चाकघाट। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देशन पर एसडीओपी त्यौथर समरजीत सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अभिषेक पटेल के नेतृत्व में मय स्टाफ के साथ सफेद कलर की बोलरो से जिसका नंबर mp/53/TA/1893 में काफी मात्रा में नशीला सिरफ प्रयागराज से रीवा ले जाई जा रही थी जिसकी सूचना पर चाकघाट पुलिस द्वारा रेड की कार्यवही की गई इस दौरान संदिग्ध बोलरों पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया जिसे थाना चाकघाट के स्टाफ द्वारा घेरा बंदी कर पकड़ा गया किंतु उक्त चालक और उसके साथी अधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे वही वाहन में 14 पेटी नशीला कफ सिरफ 1400 सीसी जप्त की गई जिनके खिलाफ अपराध क्रमांक 291/2022 धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट 5/13 एमपी ड्रग कंट्रोल के तहत कार्यवाही की गई उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक अभिषेक पटेल उपनिरीक्षक चेतन मार्सकोले एएसआई लोकेश बर्मा आरक्षक अनूप सिंह आरक्षक निशांत सिंह आरक्षक सुधीर मौर्य आरक्षक सुरेंद्र मिश्रा की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now