कलेक्टर द्वारा ऋण वितरण न करने वाले बैंक प्रबंधको से की गई मुलाकात

युवाओं को स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना संचालित की जा रही है। कलेक्टर मनोज पुष्प ने योजना के अन्तर्गत बैंकर्स द्वारा स्वरोजगारियों को ऋण वितरण न करने पर गंभीर असंतोष व्यक्त किया।

रीवा, मप्र। कलेक्टर मनोज पुष्प ने विगत दिवस समीक्षा बैठक में जिला बैंक समन्वयक एवं बैंकर्स को ऋण प्रकरण स्वीकृत एवं वितरित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि बैंकर्स प्रकरण रखकर उसे लंबित न रखें। तुरंत प्रकरण स्वीकृत कर वितरित करें। उन्होंने बैंक शाखा प्रबंधकों को प्रगति लाने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जो बैंक प्रबंधक लक्ष्य के अनुरूप ऋण प्रकरण स्वीकृत एवं वितरित नहीं करेगा वह प्रत्येक सप्ताह टीएल बैठक के पश्चात व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर ऋण प्रकरण स्वीकृत एवं वितरित न करने का उचित कारण बतायेगा। उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं पंजाब नेशनल बैंक की दो-दो शाखाओं के प्रबंधकों को बुलाकर योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि जिन बैंकों द्वारा वांछित प्रगति नही लायी जायेगी उनके नाम वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित किये जायेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now