किसी भी केन्द्र में धान, मोटा अनाज भींगकर खराब हुआ तो भरपाई उपार्जन केन्द्र करेगा

कलेक्टर मनोज पुष्प ने निर्देश दिये कि समर्थन मूल्य पर उपार्जित खाद्यान्न का तुरंत परिवहन कर गोदामों एवं कैंप में सुरक्षित भण्डारण करें।

कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि वर्तमान में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज का उपार्जन किया जा रहा है। इसे सुरक्षित रखना अत्यंत आवश्यक है।

समर्थन मूल्य पर उपार्जित खाद्यान्न की आकस्मिक वारिश से करें सुरक्षा

कलेक्टर ने निर्देश दिये कि उपार्जन केन्द्रों में भण्डारित खाद्यान्न का तुरंत परिवहन कराकर गोदामों एवं कैप में सुरक्षित भण्डारण कराया जाय। आवश्यक हो तो अतिरिक्त ट्रक लगाकर परिवहन करायें। गोदाम स्तरीय केन्द्रों पर उपार्जित खाद्यान्न को उपार्जन दिवस में ही गोदाम में भण्डारण करायें। खाद्यान्न की तौल यथावत कवर्ड स्थान पर करायी जाय ताकि उपार्जित खाद्यान्न को वारिश से बचाया जा सके। जिन किसानों को स्लाट बुक कर दिया गया है उनके खाद्यान्न की तौल एवं परिवहन निर्धारित दिवस में ही सुनिश्चित करें। उपार्जन केन्द्रों पर खाद्यान्न की तौल के उपरांत वारदानों की तत्काल सिलाई करके उच्च एवं पक्के स्थान पर स्टेकिंग लगाकर रखी जाय और वर्षा से बचाव हेतु खाद्यान्न को तिरपाल से कवर करें। उपार्जन केन्द्र परिसर में पानी का भराव न हो यह सुनिश्चित करें। किसी भी केन्द्र में धान, मोटा अनाज भींगकर खराब होने की स्थिति में संबंधित उपार्जन केन्द्र से भरपाई की जाय।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now