खरीदी केन्द्र में प्रत्येक किसान को धान की तौल, भराई, सिलाई, गुणवत्ता की जांच तथा बारदाना नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।
रीवा, मप्र। जिले भर में 123 खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से 28 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन किया जा रहा है। प्रत्येक खरीदी केन्द्र में किसानों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि खरीदी केन्द्र में प्रत्येक किसान को धान की तौल, भराई, सिलाई, गुणवत्ता की जांच तथा बारदाना नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। खरीदी केन्द्र में स्लॉट बुकिंग तथा उपज बिक्री की पावती की सुविधा भी नि:शुल्क दी गई है। इसके साथ-साथ उपार्जन केन्द्र में आने वाले किसानों को पीने का पानी, प्रसाधन तथा बैठने की भी समुचित व्यवस्था की गई है।
कलेक्टर ने बताया
कलेक्टर ने बताया कि किसानों को कुछ सुविधाएं शुल्क के साथ दी जा रही हैं। धान के नॉन एफएक्यू पाए जाने पर उसकी साफ-सफाई के लिए प्रति क्विंटल अधिकतम 20 रुपए निर्धारित किए गए हैं। इसी तरह लोक सेवा केन्द्र अथवा कियोस्क सेंटर से धान खरीदी के लिए स्लॉट बुकिंग के लिए 10 रुपए की राशि निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त किसानों से कोई भी राशि खरीदी केन्द्र में नहीं ली जाती है। यदि कोई व्यक्ति उपार्जन के समय अतिरिक्त राशि की मांग करता है तो तत्काल इसकी सूचना दें। रीवा तथा गुढ़ क्षेत्र के किसान एसडीएम हुजूर के मोबाइल नम्बर 7000246881 एवं हनुमना के किसान एसडीएम हनुमना के मोबाइल नम्बर 6266755475 पर सूचना दे सकते हैं। इसी तरह एसडीएम मऊगंज मोबाइल नम्बर 7999884749, एसडीएम त्योंथर मोबाइल नम्बर 8305424331, एसडीएम रायपुर तथा मनगवां मोबाइल नम्बर 7580862234 तथा तहसीलदार सिरमौर मोबाइल नम्बर 9329300116 पर संबंधित क्षेत्र के किसान सूचना दे सकते हैं। अतिरिक्त राशि की मांग करने पर उप पंजीयक सहकारिता मोबाइल नम्बर 9425358444 अथवा खाद्य विभाग के कंट्रोल रूम के फोन नम्बर 07662-252202 पर भी इसकी सूचना दी जा सकती है। कलेक्टर ने सभी खरीदी केन्द्र प्रभारियों को उपार्जन केन्द्र में किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं का बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए हैं।