सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में हुआ जटिल आपरेशन

रीवा, मप्र। 60 वर्षीय वृद्ध के गर्दन में स्पाइनल का आपरेशन किया

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग ने अभूतपूर्व उपलब्धि अर्जित करते हुये 60 वर्षीय वृद्ध के गर्दन में स्पाइनल का आपरेशन किया। वह बढ़ते दबाव के कारण चलने में असमर्थ थे, हाथों में ताकत भी कम हो रही थी. कई बार पैर अकड़ जाने से गिर भी चुके थे। ऑपरेशन से पूर्व प्राथमिक जांच रिपोर्ट अनुसार उपचार प्रारंभ करते हुये प्रथमतः गर्दन से एक छोटे चीरे से ऑपरेशन कर दबाव हटाया गया और इंप्लांट लगाकर रीढ़ की हड्डी को सुदृढ़ किया। अब मरीज रोगमुक्त हो पुनः कार्यों के लिये आशान्वित है।

ऑपरेशन के सफल कियान्वयन हेतु चिकित्सालय के न्यूरोसर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रंजीत झॉ के नेतृत्व में टीम में शामिल चिकित्सक डॉ. पंकज सिंह चौहान, डॉ. कार्तिकेय शुक्ला, डॉ. ऋषि गर्ग के साथ निश्चेतना विभाग के विभागाध्यक्ष एवं अन्य सहायक चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ ने इमरजेन्सी ऑपरेशन को एक लंबी अवधि में सफलतापूर्वक पूर्ण कर मरीज की जीवन रक्षा की। ऑपरेशन पश्चात न्यूरो आई.सी.यू. में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ की टीम के अथक प्रयासों से मरीज की हालत में निरंतर सुधार हो रहा है। डॉ. अक्षय श्रीवास्तव अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने न्यूरोसर्जरी विभाग के चिकित्सकों द्वारा किये गये जटिल प्रक्रिया के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु शुभकामनायें दी। – DJS

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now