राशनकार्ड धारी जल्द करवायें ई-केवाईसी, मिलेंगे कई लाभ

रीवा, मप्र। जिला आपूर्ति अधिकारी ने सभी राशन कार्डधारियों से ई-केवाईसी अपडेट कराने की अपील

खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 22 विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं के हर माह उचित मूल्य दुकान से निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न प्रदान किया जाता है। साथ ही पात्र राशनकार्ड धारियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से नि:शुल्क खाद्यान्न भी दिया जा रहा है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने सभी राशन कार्डधारियों से ई-केवाईसी अपडेट कराने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सभी राशन कार्डधारी अपनी उचित मूल्य दुकान में जाकर आधार संख्या, मोबाइल नंबर तथा समग्र आईडी की जानकारी दर्ज करायें। मोबाइल नंबर दर्ज हो जाने पर उपभोक्ता को खाद्यान्न प्राप्त करने पर उसका पूरा विवरण दर्ज मोबाइल नंबर पर एसएमएस से प्राप्त हो जायेगा। सभी सेल्समैन उचित मूल्य दुकानों में शिविर लगा कर शत-प्रतिशत राशनकार्ड धारियों के ई-केवाईसी एवं मोबाइल नंबर की सीडिंग करायें। – JS

अगर आप भी अपने क्षेत्र के विकास में योगदान देना चाहते हैं, तो हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक खबरों को पहुंचा कर इस क्रांति का हिस्सा बन सकते हैं।

सम्पूर्ण भारत वर्ष के बुद्धिजीवी एवं गंभीर पत्रकारों और समजसेवियों से इस पटल पर आ कर अपने गांव – शहर की खबरों को उकेरने का खुला आमंत्रण है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now