फोटो निर्वाचक नामावली के गहन पुनरीक्षण कार्य के संबंध में मतदाता सूची में सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि आगामी चार दिनों में शत प्रतिशत सत्यापन करें ताकि सूची पूर्णत: शुद्ध रहे। वीडियो कान्फ्रेसिंग में निर्देश दिये गये कि अनुपस्थित, सिफ्टेड, डुप्लीकेट तथा रिजेक्टेड मतदाताओं के नाम सूची में सत्यापित कर मतदानवार केन्द्र इसकी पुष्टि भी करें साथ ही बीएलओ द्वारा किये गये एसआईआर कार्य के पुख्ता सबूत भी रखें। इस अवसर पर बताया गया कि मतदाता सूची से नाम कटने वाले मतदाताओं के स्पष्ट प्रमाण भी रखें तथा ली गई मैपिंग को रेण्डम चेक भी करें। राजनैतिक दलों के साथ बूथ लेवल पर बैठकें करने, सूची का वाचन करने के साथ ही मैपिंग में की गई त्रुटि के सुधार के निर्देश वीडियो कान्फ्रेसिंग में दिये गये। स्थानीय एनआईसी में इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवणे सहित सभी एआरओ उपस्थित रहे।




