युवाओं में नेतृत्व क्षमता को विकसित कर रहा है मुख्यमंत्री नेतृत्व विकास कार्यक्रम

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आज बी.एस. डब्लू तथा एम.एस.डब्ल्यू. के समस्त विद्यार्थियों को राज्य कार्यालय से आए विशेषज्ञ कंसलटेंट भूषण तिवारी द्वारा तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया गया। तकनीकी सत्र में छात्रों को सामुदायिक नेतृत्व, सामाजिक उत्तरदायित्व, फील्ड वर्क की गुणवत्ता, कौशल विकास तथा कार्यक्रम की आगामी कार्ययोजना से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान संभाग से संबंधित जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक श्री प्रवीण पाठक,ने छात्रों को आगामी समय मे जल संचय अभियान से जुड़कर जल संरक्षण का कार्य करने का आह्वान किया गया।  जिला शिक्षा अधिकारी श्री रामराज मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा गया कि, इस पाठ्यक्रम के माध्यम से सभी पंजीकृत युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास होगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से सीखे गए अनुभव, जीवन के हर क्षेत्र में उपयोगी होंगे। जिला समन्वयक श्री जागेश्वर ताम्रकार ने कार्यक्रम के उद्देश्यों, विद्यार्थियों की भूमिका तथा समुदाय में नेतृत्व क्षमता सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही, मार्तण्ड क्रमांक-1 उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य जे पी जयसवाल सर एवं कार्यक्रम से जुड़े परामर्शदाता भी उपस्थित रहे। कंसलटेंट एवं अधिकारियों की उपस्थिति में संचालित कक्षाओं का निरीक्षण किया गया, जिसमें विद्यार्थियों की उपस्थिति, शैक्षणिक गतिविधियों, प्रशिक्षण की गुणवत्ता तथा प्रायोगिक कार्यों का विस्तृत मूल्यांकन किया गया।

निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों को कार्यक्रम की महत्ता, समुदाय में सकारात्मक बदलाव लाने की भूमिका तथा नेतृत्व कौशल विकसित करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के प्रभारी और अन्य स्टाफ सदस्यों ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और कहा कि इस प्रकार का मार्गदर्शन छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक है। अंत में, राज्य कार्यालय कंसलटेंट ने आगामी प्रशिक्षण सत्रों को और प्रभावी बनाने के सुझाव दिए तथा विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन विकासखंड समन्वयक श्री अमित अवस्थी ने किया। कार्यक्रम में विकासखंड में कार्यरत सभी मेन्टर्स व छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now