अस्पताल की उपचार और साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर करें – कलेक्टर

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने शहरी क्षेत्र में संचालित अस्पतालों के निरीक्षण के क्रम में संजीवनी अस्पताल चिरहुला का निरीक्षण किया। अस्पताल में उपस्थित रोगियों से कलेक्टर ने उपचार सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित मेडिकल आफीसर को निर्देश देते हुए कहा कि संजीवनी अस्पताल में उपचार की सुविधाएं बेहतर करें। गर्भवती महिलाओं का पंजीयन करके जानकारी पोर्टल पर दर्ज कराएं। इनकी समय पर जाँच सुनिश्चित करें। अस्पताल में आने वाले रोगियों का विवरण प्रतिदिन दर्ज करें। संचारी रोगों के साथ-साथ गंभीर रोगों की जाँच की भी सुविधा दें। अस्पताल में नियमित साफ-सफाई कराएं। अस्पताल से प्रतिदिन निकलने वाले मेडिकल वेस्ट का वैज्ञानिक तरीके से निपटान करें।

कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला को निर्देश देते हुए कहा कि संजीवनी अस्पताल में उपलब्ध उपचार सुविधाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं, जिससे चिरहुला, ललपा, छत्रपति नगर तथा आसपास के क्षेत्र के रोगी इससे लाभ उठा सकें। अस्पताल में 16 दिसम्बर को आयोजित होने वाले नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का भी ठीक से प्रचार-प्रसार कराएं। अस्पताल में रोगियों के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था करें। कलेक्टर ने रोगियों की जाँच तथा दवा वितरण के संबंध में निर्देश दिए। मेडिकल आफीसर डॉ राजीव तिवारी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के पंजीयन की जानकारी पोर्टल पर दर्ज कर दी गई है। निरीक्षण के समय एसडीएम हुजूर डॉ अनुराग तिवारी, शहरी नोडल अधिकारी डॉ केबी गौतम तथा अन्य चिकित्साकर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now