कलेक्टर मऊगंज श्री संजय कुमार जैन ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान नईगढ़ी अस्पताल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित बीएमओ तथा अन्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल की उपचार व्यवस्था बेहतर करें। पोषण पुनर्वास की साफ-सफाई तथा पुताई तत्काल कराएं। पोषण पुनर्वास केन्द्र में स्वीकृत सभी बेड में कम पोषित बच्चों को भर्ती करें। पोषण पुनर्वास केन्द्र से 15 दिन बाद घर जाने वाले बच्चों का लगातार तीन महीने तक फालो करें, जिससे बच्चा पुन: कुपोषण का शिकार न हो। सभी डॉक्टर सेवाभाव से रोगियों का उपचार करें। व्यक्ति अपनी पीड़ा लेकर अस्पताल आता है। संवेदनशीलता और तत्परता से उसका उपचार करें। कलेक्टर श्री जैन ने नईगढ़ी अस्पताल के प्रसव केन्द्र, दवा स्टोर तथा भर्ती कक्ष का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने रोगियों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद कलेक्टर ने निर्माणाधीन नवीन भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी को भवन की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। नवीन भवन का निर्माण होने के बाद नईगढ़ी अस्पताल में 50 रोगियों के भर्ती होने की सुविधा मिल जाएगी। निरीक्षण के समय बीएमओ, तहसीलदार तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Post Views: 79




