रीवा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का कार्य तेजी से जारी है। गहन पुनरीक्षण का कार्य लक्ष्य के करीब पहुंच रहा है। जिले में 29 नवम्बर को शाम 4 बजे तक 1305561 मतदाताओं के गणना पत्रक डिजिटाइज्ड किए जा चुके हैं। जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 1390667 है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि जिले के मतदान केन्द्रों में बीएलओ तथा उनके सहायक पूरे उत्साह के साथ गणना पत्रक का डिजिटाइजेशन कर रहे हैं। अब तक जिले में कुल 93.88 प्रतिशत डिजिटाइजेशन किया जा चुका है। विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में लक्ष्य का 93.96 प्रतिशत, सेमरिया में 98.45 प्रतिशत, त्योंथर में 93.71 प्रतिशत, मनगवां में 91.31 प्रतिशत, रीवा में 88.62 प्रतिशत तथा गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में 97.27 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। अब तक विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में 211133, सेमरिया में 225093, त्योंथर में 206894, मनगवां में 230398, रीवा में 201157 तथा विधानसभा क्षेत्र गुढ़ में 230886 गणना पत्रक डिजिटाइज किए जा चुके हैं। मतदाताओं से बड़ी संख्या में गणना पत्रक प्राप्त हो गए हैं। जिन मतदाताओं ने गणना पत्रक वापस नहीं किए हैं वे अपने गणना पत्रक तत्काल बीएलओ को उपलब्ध कराएं। जिले में शेष बचे मतदाताओं की मैपिंग करके उनका डिजिटाइजेशन किया जा रहा है। इनकी संख्या केवल 4.6 प्रतिशत है।




