मऊगंज : जनसुनवाई में 15 आवेदकों की सुनीं गई समस्यायें

कलेक्टर कार्यालय मऊगंज में आयोजित जनसुनवाई में 15 आवेदकों ने आपने आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर संजय कुमार जैन ने प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। अपर कलेक्टर पीके पाण्डेय ने भी जनसुनवाई में आवेदकों की समस्यायें सुनी।

नौढ़िया निवासी शिवरतन प्रजापति ने कब्जा वापस दिलाने, अध्यक्ष जय स्वसहायता समूह पैपखार द्वारा गौशाला संचालन की राशि दिलाने, रामाधार वर्मा निवासी रामपुर के स्थल जांच के संबंध में कार्यवाही करने तथा नईगढ़ी निवासी जीतेन्द्र बहादुर श्रीवास्तव द्वारा खसरे में अन्य लोगों के नाम दर्ज किये जाने पर समुचित कार्यवाही के आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही हेतु कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया। इसी प्रकार प्राचार्य शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझिगवां की बाउंड्रीबाल को पूरा कराने तथा सेवानिवृत्त शिक्षक तारकेश्वर प्रसाद शुक्ला द्वारा वेतन भुगतान कराने के आवेदनों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। जनसुनवाई में ग्राम सूजी में अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों के भूमि के सीमांकन के आवेदन पर तहसीलदार मऊगंज को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now