रीवा संभाग ई-आफिस में पहुंचा प्रदेश में 12वें स्थान पर

कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। संतुष्टिपूर्वक प्रकरणों का निराकरण कराकर विभागों की रैंकिंग में सुधार करें। गृह विभाग ने इस सप्ताह 657 प्रकरण निराकृत करके बहुत अच्छा कार्य किया है। राजस्व, पीएचई, खाद्य, नगरीय प्रशासन, ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग लंबित प्रकरणों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। समाधान ऑनलाइन के एजेंडा बिन्दुओं लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण पर भी विशेष ध्यान दें।

बैठक में कमिश्नर ने अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि ई-आफिस प्रणाली में सभी अधिकारी अच्छा कार्य कर रहे हैं। रीवा संभाग ई-आफिस में जिले तथा संभाग की संयुक्त रैंकिंग में प्रदेश में 12वें स्थान पर पहुंच गया है। फाइलों का ई-आफिस से मूवमेंट बढ़ाकर संभाग को टॉप टेन में पहुंचाये। बैठक में कमिश्नर ने सड़कों के सुधार, खाद और बीज के वितरण, पेयजल व्यवस्था, पेंशन प्रकरणों के निराकरण तथा जनजातीय गौरव दिवस के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित जिला श्रम पदाधिकारी प्रिया अग्रवाल को सम्मानित किया गया। बैठक में संयुक्त आयुक्त सुदेश मालवीय, संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी, उपायुक्त राजस्व एलआर अहिरवार तथा सभी संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now