कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 31 अक्टूबर तक संचालित हो रहे स्वच्छता अभियान में कार्यालय, कार्यालय परिसर की साफ-सफाई कराते हुए अनुपयोगी सामग्री का अपलेखन कराएं। उन्होंने कहा कि इस अवधि में लंबित आवेदन पत्रों तथा प्रकरणों का निराकरण कर लोगों को सुशासन दें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि विभागीय योजनाओं का समय सीमा में लाभ दिलाने का भी अभियान इस दौरान संचालित किया जाए। उन्होंने लोक सेवा गारंटी योजना का कठोरता से पालन करते हुए आमजनता को वांछित जानकारियाँ तय समय में उपलब्ध कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी सहित कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ राजस्व अधिकारी तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Post Views: 49




