दिव्यांगता की त्वरित पहचान के लिए जिला स्तरीय स्क्रीनिक शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविरों में जन्म से 18 वर्ष की आयु के बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी। शिविरों का आयोजन 15 सितंबर से आरंभ हो गया है। दिव्यांगता चिन्हांकन शिविर 25 सितंबर को त्योंथर में आयोजित किया गया है। दो माह की समय सीमा में सभी संभावित दिव्यांग बच्चों की स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जाएगी। शिविरों का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा, जनजातीय कार्य, सामाजिक न्याय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, आयुष तथा लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के समन्वय से किया जाएगा। शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दिव्यांग बच्चों का परीक्षण कर प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। स्क्रीनिंग शिविर के आयोजन में विभागों से समन्वय के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को ग्रामीण क्षेत्र का नोडल अधिकारी तथा आयुक्त नगर निगम को शहरी क्षेत्र का नोडल अधिकारी बनाया गया है। शिविर में चिन्हांकित बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआई नम्बर प्रदान कर दिए जाएंगे ताकि 30 नवम्बर तक उन्हें शासन की पेंशन व अन्य योजना का लाभ दिलाया जा सके।




