रीवा जिले में रासायनिक खाद विशेषकर यूरिया की मांग लगातार बनी हुई है। यूरिया खाद की दो रैक जिले को प्राप्त हुई हैं जिनका वितरण लगातार किया जा रहा है। जिले के पाँच डबल लॉक केन्द्रों तथा सहकारी समितियों से किसानों को खाद दी जा रही है। डबल लॉक केन्द्रों में किसानों को ऋण पुस्तिका के आधार पर टोकन दिया जाता है। टोकन में दर्ज दिनांक को किसान निर्धारित मात्रा में खाद गोदाम से प्राप्त कर रहे हैं। रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने चोरहटा खाद बिक्री केन्द्र का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने कहा कि टोकन और खाद वितरण की समुचित व्यवस्था करें जिससे किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो। खाद की रैक लगातार आ रही हैं। इसके वितरण के लिए समुचित प्रबंध करें। प्रभारी कलेक्टर डॉ सौरभ सोनवणे ने करहिया मण्डी में तीन काउंटरों से खाद के लिए टोकन वितरण का जायजा लिया। प्रभारी कलेक्टर ने किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि यूरिया खाद लगातार प्राप्त हो रही है। पिछले एक सप्ताह से इसका लगातार वितरण किया जा रहा है। डबल लॉक केन्द्रों के साथ-साथ सहकारी समितियों में भी यूरिया उपलब्ध है। किसान आगामी एक सप्ताह की आवश्यकता के अनुसार खाद प्राप्त करें।
करहिया कृषि उपज मण्डी में अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला तथा नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला द्वारा टोकन वितरण की समुचित व्यवस्था की गई। किसानों को शेड में कतारबद्ध करके टोकन वितरित किए गए। मार्कफेड के सभी डबल लॉक केन्द्रों में राजस्व तथा कृषि विभाग के अधिकारियों की निगरानी में खाद का वितरण किया जा रहा है। एसडीएम गुढ़ डॉ अनुराग तिवारी ने बताया कि शाम 5 बजे तक वितरण केन्द्र गुढ़ में 500 से अधिक किसानों को खाद का वितरण किया जा चुका है। केन्द्र में उपस्थित किसानों को खाद का वितरण जारी है। एसडीएम जवा पीयूष भट्ट ने बताया कि जवा में डबल लॉक केन्द्र महुआ टोला में किसानों को कतारबद्ध करके टोकन के अनुसार खाद का वितरण किया गया। एसडीएम त्योंथर पीएस त्रिपाठी ने बताया कि चाकघाट विपणन केन्द्र में खाद का स्टॉक समाप्त हो गया है। वेयरहाउस में उपलब्ध खाद का किसानों को टोकन के माध्यम से वितरण कराया जा रहा है। कतार में लगे किसानों को कर्मचारियों द्वारा पेयजल भी समय-समय पर उपलब्ध कराया गया। डिप्टी कलेक्टर सुधाकर सिंह ने उमरी में विपणन संघ के वितरण केन्द्र से किसानों को खाद का वितरण कराया। मनगवां में एसडीएम संजय जैन ने बताया कि इफको बाजार खाद बिक्री केन्द्र मनगवां से चार दिनों में 1400 से अधिक किसानों को 183 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण किया गया है। यहाँ नायब तहसीलदार अनुपम पाण्डेय की देखरेख में खाद का वितरण किया गया।
जिले के डबल लॉक केन्द्रों के माध्यम से 10 सितंबर को 3069 किसानों को 535 मैट्रिक टन यूरिया का वितरण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरहटा में 1603 किसानों को 281 मैट्रिक टन, गुढ़ में 500 किसानों 84 मैट्रिक टन, उमरी में 385 किसानों को 60 मैट्रिक टन, जवा में 241 किसानों को 54 मैट्रिक टन तथा चाकघाट में 340 किसानों 56 मैट्रिक टन यूरिया का वितरण किया गया। जबकि गुढ़ में 41 मैट्रिक टन, उमरी में 115 मैट्रिक टन, जवा में 90 मैट्रिक टन तथा चाकघाट में 97 मैट्रिक टन खाद अभी उपलब्ध है तथा करहिया मंडी में खाद की उपलब्धता नहीं है। जबकि सेवा सहकारी समिति कुठिला में 21 मैट्रिक टन, त्योंथर में 2 मैट्रिक टन, लूक में 3 मैट्रिक टन, खीरा में एक मैट्रिक टन, मझियार में 9 मैट्रिक टन, बरौं में 6 मैट्रिक टन, बम्हनगवां में 9 मैट्रिक टन तथा मड़वा में 17 मैट्रिक टन खाद शेष बची है। अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी की अध्यक्षता में निजी खाद विक्रेताओं की बैठक में सहमति बनी की आगामी दिनों में प्राप्त होने वाली खाद की रैक को निजी विक्रेता भी प्राप्त करेंगे ताकि क्षेत्र के किसानों को आसानी से खाद की उपलब्धता हो सके। आगामी एक से दो दिन में खाद की अतिरिक्त रैक पुन: रीवा आने वाली है। किसान भाईयों से अपेक्षा की गयी है कि धैर्य बनाकर रखें। खाद प्राप्त होते ही अन्य केन्द्रों से भी खाद का वितरण किया जायेगा।




