कलेक्टर मऊगंज संजय कुमार जैन ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में टीएल पत्रों तथा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराकर विभाग की रैंकिंग में सुधार करें। प्रकरणों के निराकरण के लिए आवेदक से फोन के माध्यम से संपर्क करें। लंबित प्रकरणों में कार्यवाही करके तथ्य सहित प्रतिवेदन दर्ज करें। कोई भी प्रकरण बिना कार्यवाही के एल-1 श्रेणी से एल-2 में गया तो संबंधित एल-1 अधिकारी पर कार्यवाही की जाएगी। अधिकारी समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं तथा 50 दिन से अधिक समय से लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। ग्रामीण विकास विभाग, सहकारिता, नगरीय प्रशासन, राजस्व विभाग तथा स्कूल शिक्षा विभाग प्रकरणों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें।
कलेक्टर ने कहा कि जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता और सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस अवधि में स्वच्छता, समाज कल्याण, दिव्यांगों के कल्याण, रक्तदान शिविर, पर्यावरण संरक्षण तथा महिला सशक्तिकरण से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी महाविद्यालयों में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराएं। नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाएं। सामाजिक संगठनों तथा व्यापारिक संगठनों के सहयोग से 17 सितम्बर से 22 सितम्बर तक रक्तदान शिविरों का आयोजन करें। कलेक्टर ने कहा कि रीवा संभाग की प्रभारी अपर मुख्य सचिव 17 सितम्बर को संभागीय समीक्षा बैठक के एजेण्डा बिन्दुओं की समीक्षा करेंगी। अपर मुख्य सचिव कृषि आदान तथा धान उपार्जन एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली से खाद्यान्न वितरण की भी समीक्षा करेंगी। सभी संबंधित अधिकारी तीन दिवस में बैठक से जुड़ी जानकारी निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत कर दें। बैठक में कलेक्टर ने किसान सम्मान निधि के लिए किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराने तथा समग्र पोर्टल पर शत-प्रतिशत ई केवायसी कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर पीके पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर एपी द्विवेदी, एसडीएम मऊगंज राजेश मेहता, एसडीएम हनुमना रश्मि चतुर्वेदी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




