बड़ी खबर : सड़क किनारे अवैध पार्किंग पर खड़े ट्रकों पर परिवहन विभाग ने की कार्रवाई, 55 वाहनो के हुए चालान

परिवहन सुरक्षा स्क्वाड रीवा ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ व्यापक चालानी कार्रवाई शुरू की है। यह अभियान शहर के प्रमुख मार्गों, विशेष रूप से रतहरा और चोरहटा बाईपास रिंग रोड जैसे व्यस्त क्षेत्रों में चलाया गया, जहां अवैध पार्किंग के कारण जाम और दुर्घटनाओं की समस्या बढ़ रही है। इन सभी वाहनों के ऑनलाइन चालान बनाए गए। परिवहन अधिकारी ने बताया कि अवैध रूप से सड़क किनारे खड़े ट्रक, कंटेनर हाइवा और अन्य वाहन न केवल यातायात को बाधित कर देते हैं, बल्कि कई बार गंभीर दुर्घटनाओं का कारण भी बनते हैं। इस अभियान के तहत परिवहन सुरक्षा स्क्वाड टीम ने वाहनों की जांच की और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के चालान काटे। कई वाहनों को मौके पर ही हटाने के निर्देश दिए गए, ताकि सड़क पर आवागमन सुगम हो सके। संभागीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि अवैध पार्किंग सड़क सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। हमारा उद्देश्य न केवल नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई करना है, बल्कि लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना भी है। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी कार्रवाई और सख्त होगी और बार-बार उल्लंघन करने वालों के खिलाफ वाहन जप्ती जैसी कठोर कार्रवाई भी की जा सकती है। अभी तक सडक के किनारे खड़े अवैध रूप से 55 वाहनो के चालान बनाये जा चुके हैं। रतहरा बाईपास के पास रहने वाले लोग और वहां से आवागमन करने वाले व्यक्तियों ने इस कार्य कि सराहना की है। रहवासियों और दुकानदारों ने बताया कि यहां अक्सर ट्रकों की अवैध पार्किंग से जाम लगा रहता है, जिससे हमें बहुत परेशानी होती है। परिवहन विभाग   की इस पहल से अब स्थिति में सुधार होगा। आर टी ओ रीवा ने स्पष्ट किया कि कार्रवाई केवल नियम तोड़ने वालों के खिलाफ है और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी प्रक्रियाएं मोटर वाहन अधिनियम के तहत की जा रही हैं। पुलिस और प्रशासन के सहयोग से आर टी ओ ने शहर के अन्य हिस्सों में भी नियमित चेकिंग अभियान चलाने की योजना बनाई है। यह कदम रीवा में यातायात व्यवस्था को और बेहतर करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

 

0
वोट करें !

क्या एक देश एक चुनाव लागू होना चाहिए ?

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now