खेती के विकास से ही देश का विकास होगा – सभापति कृषि समिति

विधानसभा कृषि विकास समिति द्वारा रीवा जिले में कृषि विकास की समीक्षा की गई। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में समिति के सभापति विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि विन्ध्य में खेती का तेजी से विकास हुआ है। पिछले पाँच वर्षों में यहाँ धान, गेंहू और फल सब्जी का उत्पादन तेजी से बढ़ा है। शासन की विकास योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करके खेती को आधुनिक बनाएं। प्राकृतिक खेती, जैविक खेती तथा फसल विविधीकरण को बढ़ावा दें। नवाचार करके किसानों को लाभकारी खेती से जोड़ें देश की 75 प्रतिशत आबादी की आजीविका का आधार खेती है। खेती का विकास होने से किसान और देश दोनों समृद्ध होंगे।

सभापति ने कहा कि रीवा में 750 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट यहाँ के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। रीवा की ग्रीन एनर्जी से दिल्ली की मैट्रो ट्रेन दौड़ रही है। सोलर ऊर्जा के विकास के लिए लगातार प्रयास करें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जिले के एक लाख 83 हजार किसान लाभान्वित हो रहे हैं। शेष किसानों की भी ई केवाईसी कराकर योजना से लाभान्वित कराएं। फसल बीमा योजना से लाभान्वित किसानों की विधानसभावार पूरी जानकारी समिति को उपलब्ध कराएं। खेती के साथ-साथ पशुपालन और मुर्गीपालन को भी बढ़ावा दें। आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना से बैंकों में दर्ज 83 प्रकरणों को स्वीकृत कराकर ऋण और अनुदान का वितरण कराएं। जिले में बसामन मामा गौ अभ्यारण्य में 8 हजार से अधिक गौवंशों की सेवा की जा रही है। अभी भी बेसहारा गौवंश तथा सड़कों पर विचरण कर रहे गौवंश को गौशालाओं में व्यवस्थित कराएं। पंचायतों द्वारा संचालित गौशालाओं की व्यवस्था बेहतर करें।

0
वोट करें !

क्या एक देश एक चुनाव लागू होना चाहिए ?

बैठक में समिति के सदस्य विधायक श्री नरेन्द्र प्रजापति ने जिले में यूरिया की कमी और गौवंश के सड़कों में विचरण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि खाद की कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। बैठक में उपस्थित एडीएम श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि जिले में खाद के वितरण को सुगम बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सभी निजी विक्रेताओं के दुकानों पर राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में खाद की बिक्री की जा रही है। खाद के अवैध व्यापार में लिप्त पाँच दुकानदारों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। बैठक में संयुक्त संचालक पशुपालन डॉ राजेश मिश्रा ने बताया कि गौवंश को सड़कों से हटाकर गौशालाओं में व्यवस्थित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। विकासखण्ड गंगेव में हिनौती गौधाम का विकास किया जा रहा है जिसमें 50 हजार निराश्रित गौवंशों को रखा जाएगा। बैठक में संयुक्त संचालक कृषि जेएस नेताम ने रीवा जिले और संभाग में किए जा रहे कृषि विकास के कार्यों की जानकारी दी। बैठक में समिति के सदस्य विधायक श्री सुनील तिवारी, विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, विधायक श्री संतोष बरकड़े, विधायक श्री भैरव सिंह बापू तथा विधायक श्री साहब सिंह गुर्जर उपस्थित रहे। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now