ये आज़ादी आसान नहीं : आर्यावर्त हायर सेकंडरी स्कूल के संचालक द्वारा देशवासियों के नाम पैगाम

आर्यावर्त हायर सेकंडरी स्कूल, बघेड़ी चाकघाट के संचालक व संस्थापक श्री विनय मिश्रा सर ने छात्रों, अभिभावकों व समस्त क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए हिंदुस्तान के महापर्व 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा है कि हमारे देश में अनेकता में एकता का प्रतीक हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा है, जिसके लिए हमारे शूरवीरों ने अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए, उन्हें स्मरण करते हुए हम सब को एकजुट रहना चाहिए। उन्होंने कहा हम सब को यह पंक्ति सदैव स्मरण रखना होगा – ना पूछो ज़माने से, क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब “हिंदुस्तानी हैं”।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now