जिले में फिर शुरू हो रहा है रोजगार मेला

file

रीवा, मप्र। जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर

जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश पर 24 नवम्बर को टीआरएस कालेज में रोजगार मेला आयोजित किया गया है। रोजगार मेला जिला रोजगार कार्यालय, वर्क-टू गेदर एवं टीआरएस कालेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है।

file

उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में 11 कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। रोजगार मेले में शामिल होने के लिए बेरोजगार युवक-युवतियां 24 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।

योग्यताएँ एवं आवेदन

रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण हो तथा उसके बाद आईटीआई एवं डिप्लोमा हो। उसकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच हो। उन्होंने बताया कि कंपनी में चयन के उपरांत अभ्यर्थी को 8 हजार से 25 हजार रूपये तक वेतन एवं परिलब्धियां दी जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ मूल अंकसूची की छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड, वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम पासपोर्ट साइज के 2 फोटोग्राफ लेकर आये।

कौन सी कम्पनियाँ देंगी रोजगार

उप संचालक ने बताया कि रोजगार मेले में वर्क टू गेदर रीवा, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा, भारतीय जीवन बीमा निगम रीवा, वेलस्पन इंडिया गुजरात, गूगल पे रीवा, सॉक ब्रिाक्स इंडिया उत्सुक फार्मा गुजरात, फोन पे रीवा, मारूति सुजुकी गुड़गांव, आईसेक्ट वेलस्पन, फ्लोरिंग भोपाल, बालाजी इंश्योरेंस रीवा एवं अखण्ड पर्यावरण एजाकी गुजरात कंपनियाँ भाग लेंगी।

जनसम्पर्क रीवा


Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।