शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज रीवा में प्रवेश का अवसर

शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज रीवा में विभिन्न इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं तथा आईटीआई उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रवेश का अवसर दिया जा रहा है। इस संबंध में प्राचार्य ने बताया कि कालेज में प्रवेश की प्रथम चरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। दूसरे चरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। पॉलिटेक्निक कालेज में सिविल इंजीनियरिंग में 41, मेकेनिकल इंजीनियरिंग में 36, इलेक्ट्रॉनिक एण्ड टेली कम्युनिकेशन में 50 तथा कम्प्यूटर हार्डवेयर में 52 सीटें रिक्त हैं। कक्षा 10वीं या इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता प्राप्त विद्यार्थी कालेज में प्रवेश लेकर डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं। कालेज के विद्यार्थियों का प्लेसमेंट लगभग शत-प्रतिशत है। शासन द्वारा लगभग 20 नवाचारों के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने कौशल को बेहतर करने का अवसर भी कालेज में दिया जा रहा है। शासन द्वारा पात्रता के अनुसार विभिन्न छात्रवृत्ति एवं बैंकों के माध्यम से शिक्षा ऋण की भी सुविधा दी जा रही है।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now