जल गंगा संवर्धन : वर्षा जल को संचित करने के लिए हो रहे जल संरक्षण के कार्य

रीवा और मऊगंज जिले में वर्षा जल को संचित करने के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत लगातार जल संरक्षण के कार्य कराए जा रहे हैं। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर ने बताया कि जनपद पंचायत रीवा की ग्राम पंचायत मरहा में दो खेत तालाबों और तीन कुंओं में रिचार्ज पिट का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। मऊगंज जिले में ग्राम पंचायत कुलबहेरिया में हितग्राही कुसुमकली तथा ग्राम पंचायत सीतापुर में हितग्राही विजय गुप्ता की जमीन में खेत तालाब का निर्माण पूरा कर लिया गया है। इनमें संचित वर्षा जल से एक ओर भूमि में पानी का संचय बढ़ेगा वहीं दूसरी ओर किसान को सिंचाई और निस्तार के लिए पानी मिलेगा। ग्राम पंचायत शिवपुरवा 603 में भी दो खेत तालाबों का निर्माण पूरा किया गया है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि मऊगंज जिले में ग्राम पंचायत पहाड़ी निरपत सिंह तथा रतनगवां में चार खेत तालाबों का सहायक यंत्री अंकिता सोहगौरी की निगरानी में निर्माण कार्य पूरा किया गया। जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मरहा में स्वसहायता समूह के सदस्यों तथा पंचायत पदाधिकारियों ने रैली निकालकर जल संरक्षण का संदेश दिया। ग्राम पंचायत अटरिया में श्री शिवप्रसाद के कुंए में रिचार्ज पिट का निर्माण पूरा कराया गया। ग्राम पंचायत मिसिरगवां तथा रतनगवां में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत वृक्षारोपण के लिए गड्ढे तैयार किए जा रहे हैं। इसी तरह जिले भर में खेत तालाब, अमृत सरोवर तथा हैण्डपंप एवं ट्यूबवेलों में रिचार्ज पिट का निर्माण किया जा रहा है। इनके माध्यम से वर्षा जल को धरती माँ की कोख में संचित किया जा सकेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now