कलेक्ट्रेट में स्वस्थ लीवर मिशन के शिविर में 314 की हुई नि:शुल्क जाँच

स्वस्थ लीवर मिशन के तहत जिले भर में 15 जून से 30 जून तक नि:शुल्क जाँच शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में मुख्य रूप से फैटी लीवर, ब्लड शुगर, एनीमिया तथा अन्य जाँचे की जा रही हैं। अभियान के तहत कलेक्ट्रेट रीवा में लगाए गए शिविर में 314 व्यक्तियों की नि:शुल्क जाँच की गई। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने शिविर का निरीक्षण करते हुए कहा कि जाँच कराने वाले व्यक्तियों को जाँच रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराएं। रिपोर्ट में यदि किसी तरह की उपचार की आवश्यकता है तो उसकी भी सुविधा दें। यदि कोई व्यक्ति गंभीर रूप से पीड़ित पाया जाता है तो जिला चिकित्सालय अथवा संजय गांधी हास्पिटल में भर्ती कराकर उसका समुचित उपचार कराएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वस्थ लीवर मिशन के तहत लगाए जा रहे शिविरों की रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करें। निरीक्षण के समय जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर, संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केबी गौतम तथा कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं मेडिकल टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now