जनसुनवाई में वरहदी ग्राम वासियों ने शासकीय रास्ते से अतिक्रमण हटाने का दिया आवेदन

  • अनुसूचित जाति बस्ती मढ़ी धवैया को मुख्य सड़क से जोड़ने की स्थानीय जनों ने मांग की

जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय में विभिन्न विभागों से संबंधित 83 प्रकरणों की सुनवाई की गई। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी एवं संयुक्त कलेक्टर पी.के. पाण्डेय ने आवेदकों की समस्यायें सुनीं तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया।

जनसुनवाई में वरहदी ग्रामवासियों ने शासकीय रास्ते से अतिक्रमण हटाकर पक्की सड़क निर्माण का आवेदन दिया जिसे तहसीलदार रायपुर कर्चुलियान को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया जबकि अनुसूचित जाति बस्ती मढ़ी धवैया को मेन रोड से जोड़ने के आवेदन पर तहसीलदार मनगवां को कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया। कमलेन्द्र कुमार मानव करहिया, मुद्रिका प्रसाद बहेलिया निवासी गोविंदगढ़, गणेशिया निवासी रामपुरवा तथा बृजेन्द्रनाथ शुक्ला टटिहरा निवासी के सीमांकन एवं महेश प्रसाद तिवारी के विद्युत मंडल के अधिकारी द्वारा जबरन प्रकरण बनाने के आवेदनों को संबंधित तहसीलदार को कार्यवाही करने के लिये निर्देश दिये गये। सुहानी कुशवाहा बाणसागर कालोनी रीवा के नामांतरण करने के आवेदन पर नायब तहसीलदार हुजूर को, गंगतीरा निवासी रामसजीवन के स्वामित्व भूमि से अवैध कब्जा हटाने के आवेदन को एसडीएम त्योंथर को तथा पहड़िया निवासी रामकुमार सिंह के बेदखली आदेश का पालन कराने के आवेदन को तहसीलदार गोविंदगढ़ को कार्यवाही किये जाने हेतु प्रेषित किया गया। इसी प्रकार गया प्रसाद तिवारी लोही निवासी के अनुपयोगी जर्जर कूप को बंद करने के आवेदन को सीईओ जनपद रीवा को, गाढ़ा-137 निवासी रासुमेर कोल के जमीन से जबरन कब्जा कर घर बनाने के आवेदन को तहसीलदार जवा को तथा गुढ़ निवासी फूलमती साकेत के अवैध कब्जा कर मकान निर्माण करने पर रोक लगाये जाने के आवेदन को तहसीलदार गुढ़ को समाधानकारक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now