अवैध उत्खनन करते हुए जेसीबी और दो ट्रैक्टर तथा ट्राली जप्त

खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन और परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में कमिश्नर बीएस जामोद ने बताया कि सीधी जिले के रामपुर नैकिन तहसील के ग्राम पड़खुरी पवाई 588 में मिट्टी का अवैध उत्खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन तथा दो ट्रैक्टर और ट्राली जप्त की गई हैं। इन्हें रामपुर नैकिन थाने में सुरक्षित रखा गया है। एसडीएम चुरहट शैलेश द्विवेदी ने अवैध उत्खनन की सूचना मिलने पर तहसीलदार रामपुर नैकिन और खनिज निरीक्षक को मौके पर भेजकर जाँच कराई। ग्राम पड़खुरी पवाई में खसरा नम्बर 92/1 में मिट्टी का अवैध खनन करते पाया गया। ट्रैक्टर ट्राली में भी मिट्टी लोड पाई गई। वाहन चालक और भूमि स्वामी मिट्टी खनन की अनुमति के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। मौके पर 15 मीटर लम्बाई, दो मीटर चौड़ाई और लगभग एक मीटर गहराई के क्षेत्र में खनन पाया गया। खनिज विभाग द्वारा प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now