मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के रीवा प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट के अंतर्गत संचालित सीवरेज एवं जलप्रदाय परियोजनाओं का निरीक्षण मुख्य अभियंता शैलेंद्र शुक्ला द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री शुक्ला मैहर नगर के वार्ड क्रमांक 9 स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन किया। उन्होंने कार्य की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए इसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। जीआईएस मैपिंग कर जीटी कंस्ट्रक्शन का कार्य प्राथमिकता से आरंभ करने के भी निर्देश दिए गए। इससे पहले श्री शुक्ला ने कोठी, कोटर, जैतवारा और बिरसिंहपुर के लिए निर्माणाधीन परियोजना जल प्रदाय परियोजना का निरीक्षण किया। गोरैया में प्रस्तावित इंटेक वेल के निर्माण की धीमी गति पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा कि परियोजना के प्रमुख अवयवों में हो रही देरी अस्वीकार्य है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इंटेक वेल हेतु प्रस्तावित एप्रोच ब्रिाज का कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हुआ है, जो पूरी परियोजना को प्रभावित कर सकता है। निरीक्षण के अगले चरण में कोटर टाउन में निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का जायज़ा लिया गया। यह परियोजना कोठी, कोटर, जैतवारा और बिरसिंहपुर नगर परिषदों को जल आपूर्ति के उद्देश्य से विकसित की जा रही है। निरीक्षण के उपरांत श्री शुक्ला ने संविदाकार को दो दिवस के भीतर आगामी कार्यों हेतु विस्तृत माइक्रो प्लान प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को साप्ताहिक कार्य प्रगति की नियमित समीक्षा करने के आदेश दिए।
