बड़ी खबर : कलेक्टर ने ई केवाईसी अपडेशन में लापरवाही पर 6 अधिकारियों को दिया नोटिस

जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में समग्र पोर्टल पर शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत दर्ज हितग्राहियों के ई केवाईसी अपडेशन का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने ई केवाईसी अपडेशन में लापरवाही बरतने पर 6 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया है। नोटिस का तीन दिन की समय सीमा में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने सीएमओ नगर परिषद त्योंथर अजय पाण्डेय, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गंगेव निखिल मिश्रा तथा सामाजिक सुरक्षा अधिकारी नगर निगम रीवा श्रीमती प्रज्ञा तिवारी को नोटिस दिया है। कलेक्टर ने सीएमओ चाकघाट नगर परिषद संजय सिंह, सीएमओ डभौरा नगर परिषद ज्ञानेन्द्र कुमार मिश्रा तथा सीएमओ सिरमौर नगर परिषद संतोष कुमार सिंह को भी कारण बताओ नोटिस दिया है।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now