बेटियों ने मारी बाज़ी : 10th 12th result topper

मध्‍यप्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा मण्‍डल भोपाल द्वारा 10वीं, 12वीं के टॉपरों के नामों की घोषणा करते हुए मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने बेटियों को बधाई दी। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा, मैं अपनी और से सभी बेटियों को बधाई देता हूं। सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 500/500 अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है। मैं इस बच्ची से जरूर मिलना चाहूंगा कि उसने ऐसा कैसे  किया। उसने कितना अच्छा लिखा होगा कि उसे शतप्रतिशतअंक मिला। सतना की प्रियल द्विवेदी ने 12वीं की परीक्षा में राज्य में टॉप किया है, प्रियल को 492 अंक मिले हैं।

12th की परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है। तीनों संकायों में उन्होंने सबसे अधिक अंक लाकर Rank – 1 हासिल की है। सतना की रहने वाली प्रियल इंटर की परीक्षा में सबसे अधिक अंक हासिल करने वाली छात्रा हैं।

Rank Subject Name % Score Distt
1 विज्ञान प्रियल द्विवेदी 98.4 492 सतना
2 वाणिज्य रिमझिम करोठिया 98.2 491 ग्वालियर
3 विज्ञान हर्ष पांडे 98.0 490 सतना

 

10वीं रिजल्ट में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 500/500 अंक हासिल कर टॉप किया है जबकि रीवा के आयुष द्विवेदी 499 अंक के साथ सेकेंड टॉपर बने। एमपी बोर्ड 10वीं में जबलपुर की शैजाह फातिमा 498 अंक के साथ थर्ड टॉपर रहीं।

Rank Name Score Distt
1 प्रज्ञा जायसवाल 500 सिंगरौली
2 आयुष द्विवेदी 499 रीवा
3 शैजाह फातिमा 498 जबलपुर
4 मानसी साहू 497 सीधी
4 सुहानी प्रजापति 497 उज्जैन
4 शिवांश पांडे 497 सतना
4 अजली शर्मा 497 रीवा
5 सुम्बुल खान 496 सागर
5 तुरन्नुम रंगरेज 496 दामोह
5 अनिमेष वर्मा 496 रीवा
5 अनुराग साहू 496 सिंगरौली
5 प्राची कौरव 496 नरसिंहपुर
Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।