त्योंथर, रीवा। होगी 9वीं से 12वीं तक में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों की मेडिकल जाँच
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच तथा उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र देने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय ने बताया विकासखण्ड मुख्यालयों में उत्कृष्ट विद्यालयों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित हो रहे हैं। इनमें कक्षा नवीं से 12वीं में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों की मेडिकल जांच की जाएगी।
सभी प्राचार्य निर्धारित शिविर दिनांकों में दिव्यांग बच्चों एवं उनके अभिभावकों को पासपोर्ट आकार की तीन फोटो, आधार पंजीयन एवं बैंक पासबुक की फोटोकापी के साथ उपस्थित रहने की सूचना दें।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि दिव्यांग विद्यार्थियों की मेडिकल जांच के लिए विकासखण्ड नईगढ़ी में 17 नवम्बर, त्योंथर में 18 नवम्बर, जवा के उ.मा.वि. सितलहा में 19 नवम्बर को तथा विकासखण्ड रीवा में 22 नवम्बर को शिविर लगाया जाएगा। सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी शिविरों के लिए नोडल अधिकारी के रूप में समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
जनसम्पर्क रीवा