जनसुनवाई में आमजनता के 68 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई

आमजनता के आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय तथा संयुक्त कलेक्टर श्रेयस गोखले ने आमजनता के 68 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। जन सुनवाई में जमीन के सीमांकन, भू अर्जन, नामांतरण, उपचार सहायता, पेंशन भुगतान, जमीन से अवैध कब्जा हटाने, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न आवेदन पत्रों में सुनवाई की गई। जनसुनवाई में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जनसुनवाई में वंशगोपाल सिंह निवासी महसांव ने जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन दिया। संयुक्त कलेक्टर ने एसडीएम गुढ़ को आवेदन पत्र में कार्यवाही के निर्देश दिए। राजकरण सिंह निवासी अमिलकी ने उन्हें छठवें और सातवें वेतनमान का लाभ देने के लिए आवेदन दिया। संयुक्त कलेक्टर ने उप संचालक पशुपालन को आवेदन के निराकरण के निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय में आउटसोर्स संस्था कैपिटल इन्फोलाइन मार्केटिंग लिमिटेड में नर्स के रूप में कार्यरत श्रीमती सपना चौरसिया ने प्रसूति अवकाश के लिए आवेदन दिया। संयुक्त कलेक्टर ने जिला श्रम पदाधिकारी को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। जिला श्रम पदाधिकारी ने संस्था के संचालक से फोन पर निर्देश देकर प्रसूति अवकाश स्वीकृत कराया। संत प्रसाद चतुर्वेदी निवासी लक्ष्मणपुर ने सरकारी मार्ग से अवैध कब्जा हटाने के लिए आवेदन दिया। संयुक्त कलेक्टर ने तहसीलदार हुजूर को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। संतोष कुशवाहा निवासी मझगवां ने तहसीलदार द्वारा सीमांकन के संबंध में पारित आदेश का पालन कराने के लिए आवेदन दिया। संयुक्त कलेक्टर ने एसडीएम त्योंथर को आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सूरजदीन तिवारी निवासी पुरवा ने सीमांकन कराने, मनोज कुमार निवासी हटवा ने खसरे में सुधार तथा ऊषा देवी निवासी उमरी ने आम रास्ते से कब्जा हटाने के लिए आवेदन दिया। संयुक्त कलेक्टर ने संबंधित राजस्व अधिकारियों को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।