पुस्तकों का तीन दिन में शत-प्रतिशत वितरण कराएं – कलेक्टर

कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने नि:शुल्क पुस्तक वितरण तथा विद्यार्थियों के शाला प्रवेश की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सभी बीआरसी तीन दिन में प्राप्त पुस्तकों का शत-प्रतिशत वितरण कराकर प्रधानाध्यापकों से ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराएं। शाला तक पुस्तक पहुंचाने के लिए परिवहन की समुचित व्यवस्था करें। तय समय सीमा में पुस्तक वितरण न होने पर बीआरसी के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। त्योंथर और सिरमौर बीआरसी पुस्तक वितरण पर विशेष ध्यान दें।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि नया शिक्षा सत्र शुरू हुए एक सप्ताह से अधिक का समय हो गया है। अभी भी पोर्टल पर कक्षा एक से कक्षा 6 तक दर्ज विद्यार्थियों की संख्या बहुत कम है। पोर्टल पर विद्यार्थियों की कक्षावार जानकारी उपलब्ध है। इसे एजुकेशन पोर्टल 3 पर दो दिवस में अपडेट कराएं। सभी स्कूलों और विद्यार्थियों की मैपिंग करके कक्षा दो से कक्षा छ: तक की जानकारी दो दिवस में अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई भी विद्यार्थी शाला त्यागी न रहे। प्रधानाध्यापक और जनशिक्षक के माध्यम से पोर्टल पर अद्यतन जानकारी दर्ज करें। बैठक में जिला समन्वयक शिक्षा केन्द्र विनय मिश्रा ने पुस्तकों के वितरण तथा विद्यार्थियों के शाला प्रवेश की विकासखण्डवार जानकारी दी। बैठक में सभी बीआरसी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now