वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से खाद्य विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरूण शमी ने अधिकारियों को गेंहू उपार्जन तथा हितग्राहियों की ई केवाईसी के संबंध में निर्देश दिए। प्रमुख सचिव ने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना के सभी हितग्राहियों की ई केवाईसी 30 अप्रैल तक हरहाल में कराएं। इसके लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में लगातार शिविर लगाएं। प्रदेश में लगभग 25 प्रतिशत हितग्राहियों की ई केवाईसी की जानी है। प्रत्येक उचित मूल्य दुकान तथा सहायक आपूर्ति अधिकारी को ई केवाईसी का दैनिक लक्ष्य तय करें। एसडीएम के माध्यम से शिविरों की तिथियाँ निर्धारित कराकर 30 अप्रैल से पहले शत-प्रतिशत ई केवाईसी कराएं। ई केवाईसी की समस्त जानकारी सेल्समैन द्वारा पीओएस मशीन से दर्ज की जा रही है। शीघ्र ही मोबाइल एप के माध्यम से फेस आइडेंटिफिकेशन सभी आधार संख्या के सत्यापन की सुविधा दी जा रही है। इससे हितग्राही स्वयं ई केवाईसी कर सकेगा। कलेक्टर ई केवाईसी कराने की प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा करें।
प्रमुख सचिव ने कहा कि गेंहू उपार्जन के लिए खरीदी केन्द्रों में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएं। पंजीकृत किसानों से रकबे का दो दिवस में शत-प्रतिशत सत्यापन कराएं। स्लॉट बुक करने वाले किसानों को उनकी सुविधा के अनुसार उपार्जन का अवसर दें। खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में बारदाने, किसानों के लिए छाया पानी की व्यवस्था, तौलकांटे, हम्माल तथा गेंहू के सुरक्षित भण्डारण की व्यवस्था कराएं। कई जिलों में किसानों द्वारा स्लॉट बुक करने के बावजूद खरीदी केन्द्रों की तुलना में मण्डियों में गेंहू की अधिक आवक हो रही है। कलेक्टर इस बात को सुनिश्चित करें कि निर्धारित समर्थन मूल्य से कम दाम पर गेंहू न बिके। उपार्जित गेंहू का स्वीकृति पत्र तत्काल जारी कराकर किसानों को तीन दिन में भुगतान कराएं।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में संचालक खाद्य श्री कर्मवीर शर्मा ने कहा कि ई केवाईसी कराने के लिए प्रत्येक ग्रामवार तथा शहरी क्षेत्र में वार्डवार कार्यक्रम बना लें। सभी डीएसओ के पास शेष बचे हितग्राहियों की सूची उपलब्ध है। इसे प्रत्येक सेल्समैन को उपलब्ध कराकर शेष हितग्राहियों की ई केवाईसी कराएं। अभियान के दौरान ही जेएसओ मृत व्यक्तियों, डुप्लीकेट तथा स्थाई रूप से पलायन कर गए व्यक्तियों के नाम एम राशन मित्र पोर्टल से हटाएं। श्री शर्मा ने उपार्जन के संबंध में कहा कि जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाकर गेंहू उपार्जन की निगरानी करें। सभी खरीदी केन्द्रों का आज ही निर्धारण करा दें। रीवा और शहडोल संभागों में अब उपार्जन में तेजी आएगी। सभी खरीदी केन्द्रों में स्लॉट बुक करने की सुविधा शुरू करा दें। जिस खरीदी केन्द्र में अधिक संख्या में किसानों का पंजीयन है वहाँ अतिरिक्त तौलकांटे की व्यवस्था करें। तौल की सुविधा के अनुसार ही स्लॉट बुक होगा।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना के हितग्राहियों की ई केवाईसी कराने के लिए शिविर तय कर दिए गए हैं। इन शिविरों में पटवारी, ग्राम रोजगार सहायक और ग्राम पंचायत सचिव भी उपस्थित रहेंगे। शेष हितग्राहियों की ई केवाईसी 25 अप्रैल तक हो जाएगी। गेंहू उपार्जन के लिए खरीदी केन्द्रों का निर्धारण कर दिया गया है। सभी खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में बारदाने उपलब्ध हैं। अधिकतर खरीदी केन्द्र गोदाम स्तरीय बनाए गए हैं। खरीदी केन्द्रों से स्लॉट बुकिंग की सुविधा शुरू हो गई है। उपार्जन की निगरानी के लिए जिला और विकासखण्ड स्तर पर दल तैनात कर दिया गया है। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी तथा उपार्जन से जुड़े सभी अधिकारी उपस्थित रहे।