महाकुंभ मेले की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व

महाकुंभ मेले 2025 के अवसर पर बेला (रामपुर बघेलान), चित्रकूट, सतना रेल्वे स्टेशन एवं अत्यधिक भीड वाले अन्य प्रमुख स्थलों पर यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व में स्थापित सभी व्यवस्था निरंतर बनाये रखने हेतु कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सतना डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा विभिन्न जिला अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता को जिले में कानून व्यवस्था, वनमण्डलाधिकारी मयंक चांदीवल को वन क्षेत्रों में आवश्यक व्यवस्था, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना नगर निगम रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक स्थलों पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था, उप पुलिस अधीक्षक संजय खरे को यातायात पार्किंग, एसडीएम मझगवां एपी द्विवेदी को चित्रकूट क्षेत्र में सभी व्यवस्थाओं, आरएन खरे को बेला (रामपुर बघेलान) क्षेत्र में भीड प्रबंधन, राहुल सिलाडिया को सतना रेल्वे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा, जिला आपूर्ति अधिकारी लक्ष्यराम जांगडे को जहां शिविर संचालित हैं पानी, नाश्ता एवं खाना की व्यवस्था, जिला आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम और सहायक आयुक्त वाणिज्यकर विभाग अमित पटेल को शराब निर्माण, परिवहन एवं विक्रय की निगरानी, आरटीओ संजय श्रीवास्तव को यात्री वाहनों की उपलब्धता, सीएम नगर पालिका चित्रकूट विशाल सिंह को शिविर, पंडाल, रैन बसेरों का संचालन, सीईओ जनपद रामपुर बघेलान अशोक मिश्रा को बेला (रामपुर बघेलान) क्षेत्र की सभी व्यवस्थाओं, सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी को स्वास्थ्य सेवाओं, खाद्य सुरक्षा अधिकारी शीतल सिंह को खाद्य सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करना, नाप तौल निरीक्षक दीपक गौड को मापतौल की शुद्धता, जिला समन्वय जन अभियान डॉ. राजेश तिवारी को स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ समन्वय कर यात्रियों को सहायता पहुंचाना, जनसम्पर्क अधिकारी राजेश सिंह को महाकुंभ से संबंधित सूचनाओं का प्रभारी प्रसार, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग बीआर सिंह को सभी अस्थाई और स्थाई संरचनाओं की मरम्मत निर्माण, अधीक्षण यंत्री विद्युत मण्डल पीके मिश्रा को विद्युत आपूर्ति की सतत उपलब्धता तथा अग्नि सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह परमार को अग्नि शमन उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का दायित्व सौपा गया है।
सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में व्यवस्थाओं की सतत निगरानी करेंगे और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल समाधान सुनिश्चित करेंगे। सभी व्यवस्थायें 24 घंटे कार्यरत रहेंगी। अधिकारी स्वयं उपस्थित रहकर निगरानी करते हुए प्रतिदिन सुबह, दोपहर एवं शाम को व्यवस्थाओं की स्थिति की रिपोर्ट की जिला नियंत्रण कक्ष को भेजना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now