जनवरी माह और 50 दिन से अधिक के आवेदन प्राथमिकता से निराकृत करें – कलेक्टर

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन में जनवरी माह में प्राप्त आवेदनों तथा 50 दिन से अधिक समय से लंबित आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करें। समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं में लंबित सभी आवेदनों का दो दिवस में निराकरण कराएं। सभी एसडीएम अपने अनुभाग में राजस्व प्रकरणों सहित सभी विभागों के सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, गृह विभाग, खाद्य विभाग, नगरीय निकाय, वित्त विभाग, लोक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा श्रम विभाग में बड़ी संख्या में आवेदन पत्र लंबित हैं। संबंधित अधिकारी इनका निराकरण सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने लोकसेवा गारंटी योजना के समय सीमा से बाहर के प्रकरणों में सभी संबंधित अधिकारियों पर जुर्माने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि एसडीएम अपने अनुभाग में जनपद पंचायत के सहयोग से प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर 70 साल से अधिक आयु के शेष बचे व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनवाएं। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इस कार्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा आशा कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लें। धरती आबा अभियान की समीक्षा बैठक इसी सप्ताह आयोजित की जाएगी। इस योजना से जुड़े अधिकारी निर्धारित बिन्दुओं की जानकारी आज ही जिला संयोजक ट्राईबल कार्यालय को उपलब्ध कराएं। जिला प्रबंधक जल निगम कंदैला समूह नलजल योजना के सभी गांवों में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कर इससे जुड़े लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का निराकरण करें। कार्यपालन यंत्री पीएचई पूर्ण एकल नलजल योजनाओं को जनपद पंचायत के सहयोग से ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित करें। जल कर की नियमित वसूली भी सुनिश्चित करें।

बैठक में जिला प्रबंधक नाबार्ड ने वर्ष 2025-26 के लिए रीवा जिले के संभाव्यतायुक्त ऋण योजना की जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में कलेक्टर तथा अन्य अधिकारियों ने जिले के क्रेडिट प्लान की पुस्तिका का विमोचन किया। बैठक में कलेक्टर ने जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम तथा महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक को धान उपार्जन के शेष बचे किसानों को तीन दिवस में लंबित राशि के भुगतान के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने सभी एसडीएम को उनके अनुभाग में पशु चिकित्सकों की उपस्थिति के संबंध में जाँच कर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, सभी एसडीएम, संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय तथा सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now