उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल जिला स्तरीय कार्यक्रम के होंगे मुख्य अतिथि

भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा स्वामित्व योजना का केन्द्र स्तरीय कार्यक्रम 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से स्वामित्व योजना के चयनित लाभार्थियों से संवाद करने के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पट्टों का वितरण करेंगे। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल नगर निगम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।

इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि योजना के तहत जिले में पात्र हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार अभिलेखों का वितरण जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में जिले में आयोजित कार्यक्रमों में किया जायेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी तथा सहायक नोडल अधिकारी प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेखक श्रेयस गोखले को बनाया गया है। कलेक्टर ने जिला, विकासखण्ड तथा ग्राम स्तर में आयोजित होने वाले स्वामित्व योजना के कार्यक्रम के संबंध में सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं सीईओ जनपद सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रमों में लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था सुनिश्चित करायें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now