उपार्जित धान का 10 जनवरी तक शत-प्रतिशत भण्डारण कराएं – कलेक्टर

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने धान उपार्जन की समीक्षा करते हुए कहा कि 11 जनवरी से मौसम विभाग द्वारा बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। सभी खरीदी केन्द्रों में अतिरिक्त ट्रक लगाकर 10 जनवरी तक उपार्जित धान का शत-प्रतिशत सुरक्षित भण्डारण कराएं। जिन गोदाम स्तरीय खरीदी केन्द्रों में गोदाम भर गए हैं वहाँ तत्काल खरीदी बंद कराकर शेष धान का आसपास के गोदामों में सुरक्षित भण्डारण कराएं। जिला महाप्रबंधक सहकारी बैंक किसानों को उपार्जित धान की राशि समय पर जारी करें।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि किसी भी खरीदी केन्द्र में 15 हजार क्विंटल से अधिक धान न रहे ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें। खरीदी केन्द्र ढखरा, शुभ वेयरहाउस, विन्ध्या एग्रो तथा दीपक वेयरहाउस खरीदी केन्द्रों से धान का तत्काल परिवहन कराएं। सभी खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में बारदाने उपलब्ध करा दें। खरीदी की अंतिम तिथि नजदीक आ रही है। ऐसे में खरीदी केन्द्रों में धान की आवक बढ़ेगी। बारदाने के अभाव में किसी भी केन्द्र में खरीदी बाधित नहीं होनी चाहिए। जिला महाप्रबंधक सहकारी बैंक सहकारी समितियों में तिरपाल की व्यवस्था कराएं, जिससे यदि बारिश होती है तो धान को सुरक्षित रखा जा सके। बैठक में जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम प्रवीण मालवीय ने बताया कि ग्वालियर से 10 लाख बारदाने प्राप्त हो गए हैं। इन्हें खरीदी केन्द्रों में भेजा जा रहा है। उपार्जित धान के परिवहन के लिए अतिरिक्त ट्रक लगाए जा रहे हैं। बैठक में प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी आरएस जादौन ने उपार्जन की जानकारी दी। बैठक में महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, सहायक आपूर्ति अधिकारी सुभाष द्विवेदी, जिला प्रबंधक वेयरहाउस कमल बागरी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now