शिक्षकों के लंबित स्वत्वों के प्रकरण निराकृत करें – कलेक्टर

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने स्कूल शिक्षा विभाग अन्तर्गत शिक्षकों के लंबित स्वत्वों के प्रकरण समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि अर्जित अवकाश, सेवा पुस्तिका में प्रविष्ठि, क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान, एरियर्स का भुगतान सर्वोच्च प्राथमिकता से करें तथा स्वत्वों के प्रकरणों की सूची 9 जनवरी तक तैयार करायें। कलेक्टर ने विकासखण्ड स्तर पर सूचीबद्ध प्रकरणों का परीक्षण कर वैध प्रकरणों के भुगतान 9 जनवरी से 11 जनवरी तक कैंप लगाकर करने के निर्देश दिये है। जिला स्तर पर निराकृत होने वाले प्रकरणों को बीईओ पंजीबद्ध कर शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे तथा जिला स्तर से भुगतान की कार्यवाही 13 से 15 जनवरी तक की जायेगी। उन्होंने कहा है कि बीईओ व डीईओ 26 जनवरी से पूर्व इस संबंध में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे कि सभी लंबित प्रकरण का भुगतान व शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now